Posts

Showing posts from May 19, 2019

2019 प्रिंस सिंह राजपूत का नया धमाका ‘नरसिम्‍हा’ का भव्‍य मुहूर्त मुंबई में संपन्‍न

Image
निर्देशक सुजीत सिंह की भोजपुरी फिल्‍म ‘नरसिम्‍हा’ का भव्‍य मुहूर्त आज मुंबई में संपन्‍न हो गया। इस फिल्‍म में लीड रोल में अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत नजर आ रहे हैं, जिन पर आज ‘नरसिम्‍हा’ के गाने को फिल्‍माया गया। फिल्‍म में गाने की कोरियोग्राफी संजय कोर्वे ने की है। इस फिल्‍म में लूलिया गर्ल निधी झा भी नजर आने वाली हैं। निधी झा गेस्‍ट एपीयरेंस में फिल्‍म में नजर आयेंगी। ‍ लॉयलटेक प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी ‘नरसिम्‍हा’ को लेकर अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत काफी एक्‍साइटेड नजर आये। गाने की शूटिंग के बाद उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘नरसिम्‍हा’ एक बेहतरीन पटकथा वाली फिल्‍म है। मेरे खुशनसीबी है कि मेरे हिस्‍से यह फिल्‍म आयी है। आज हमने गाने की शूटिंग की, जिसमें खूब मजा आया। इसके साथ ही फिल्‍म का मुहूर्त भी संपन्‍न हो गया। जल्‍द ही हम इसकी शूटिंग में बिजी हो जायेंगे। सुजीत सिंह अच्‍छे निर्देशक हैं। उनके साथ काम करने में खूब मजा भी आने वाला है। वहीं, निधी झा ने भी फिल्‍म को अलग बताया और कहा कि यह फिल्‍म जिस जोनर की है, वो दर्शकों को खूब पसंद आयेगी। इस फिल्‍म ...

रहमान के ल‍िए फैन दीवानगी, नई कार को द‍िया म्यूजिक डायरेक्टर का नाम

Image
एआर रहमान अपने शानदार म्यूजिक के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. दुनियाभर में रहमान को लेकर जबदरस्त दीवानगी है. इसका एक सबूत हाल ही में एक फैंन ने द‍िया. ए आर रहमान दो दशक से भी ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. ऑस्कर अवार्ड विजेता रहमान ने अपने संगीत से देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में नाम कमाया है. वे कई सारे इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुके हैं. ए आर रहमान की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है. लोगों के दिल में उनके सरल स्वभाव और संगीत को लेकर जबरदस्त क्रेज है. हाल ही में इसका एक खूबसूरत उदाहरण सामने आया है. ए आर रहमान के एक फैन ने उन्हें ट्विटर पर थैंक्स किया है. उन्होंने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वे अपनी नई कार के साथ नजर आ रहे हैं. कार में उन्होंने अपने पसंदीदा म्यूजिक डायरेक्टर को मेंशन किया है और उनके प्रति अपना प्यार व्यक्त किया है. चंदर नाम के शख्स ने ट्विटर पर फोटो डाली है और ए आर रहमान पर इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. शख्स ने लिखा- ''ए आर रहमान, मैं आपके सबसे बड़े प्रशंसकों में हूं. आज मैंने अपनी ड्रीम कार खरीदी है. मैं काफी लंबे समय ये ...