Posts

Showing posts from June 10, 2023

संसद भवन से पहले भारत में कहां हुई थी पहली बैठक

Image
मगर एक वक़्त था जब संसद भवन नहीं था. अगर संसद भवन नहीं था तो सांसद कहां बैठते थे और बैठकें कहां होती थीं. आइए जानते हैं कि, पहली बैठक कहां हुई और संसद भवन की जगह कौन से सदन में ये बैठकें होती थीं? आज़ादी से पहले की बात है जब ब्रिटिश सरकार का देश पर राज था. इस दौर में लोकसभा नहीं होती थी इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल हुआ करती थी और इन्हीं को सारे ज़रूरी और बड़े फ़ैसले लेने का अधिकार था. उसी दौरान 1911 के क़रीब देश की राजधानी कोलकाता से बदलकर दिल्ली की गई थी और एक नए शहर को बसाया जा रहा था. नया शहर तो नई काउंसिल इसी के चलते 1919 में नई काउंसिल का गठन हुआ. इस काउंसिल में सदस्यों की संख्या 145 हो चुकी थी.                                 आगे पढ़े...