Posts

Showing posts from January 22, 2020

2020 मेहंदी लगा के रखना 3 का First Look हुआ Launch , तेजी से हो रहा है Social Media पर Viral

Image
Watch on YouTube सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के लाजवाब अभिनीत यशी फिल्म्स – अभय सिन्हा व इजी माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म मेहंदी लगा के रखना 3 का फर्स्ट लुक लांच किया गया है। फिल्म के पोस्टर में फर्स्ट लुक में दूल्हे के लिवास में खेसारी लाल यादव गले में वरमाला डाले बैठे हुए हैं और उनके करीब फिल्म की नायिका सहर अफ्शा दुल्हन के लिबास में वरमाला पहले मोबाइल फोन करते हुए बैठी हैं। बैकग्राउंड में शादी का मंडप और शहनाई वादन की झलक दिखाई गई है। यह पोस्टर काफी अट्रैक्टिव लगता है। पोस्टर से यह फिल्म साफ सुथरी एवं शालीन लग रही है। इस फिल्म में खेसारीलाल यादव और साउथ फिल्मों की पॉपुलर अदाकारा सहर अफ्शा की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब आनंदित करेगी। फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल हैं। लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। प्रोजेक्ट डिजाइनर अनंजय रघुराज हैं। गीतकार विनय बिहारी, प्यारेलाल यादव, मनोज भावुक, अजीत हलचल, यादव राज हैं। छायांकन आर आर प्रिंस, संकलन जितेंद्र सिंह जीतू , मारधाड़ हीरा यादव, नृत्य रिक्की गुप्ता, संजय कोर्वे, संजीव शर्मा का है। कार्यकारी निर्माता अनिल...