ऋषभ कश्यप गोलू कि दुल्हन हम ले जायेंगे स्टार्ट हो रही है 5 जुलाई से
भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा स्टाइलिश स्टार ऋषभ कश्यप गोलू ने जब बाल कलाकार से बतौर हीरो छलाँग लगाई थी तो उनकी पहली फ़िल्म आई थी तू ही तो मेरी जान है राधा । टीन एजर इस लव स्टोरी में गोलू की अपोजिट थी तनुश्री चटर्जी । फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था । अब एक बार फिर से वही जोड़ी साथ होंगे लेकिन गोलू इस बार तनुश्री को यह नही कहेंगे कि तू ही तो मेरी जान है राधा बल्कि कहेंगे दुल्हन हम ले जाएंगे । जी हां , माँ एंटरटेनमेंट कंपनी के बैनर तले बन रही निर्माता राजेश राजा गुप्ता और निर्देशक प्रवीण गुदड़ी की अश्लीलता से परे एक विशुद्ध प्रेम कहानी पर बनी फिल्म आगामी पाँच जुलाई को प्रदर्शित हो रही है । फ़िल्म के निर्माता राजेश राजा गुप्ता ने कहा कि भोजपुरी माटी में पले बढ़े होने के कारण भोजपुरी फिल्मो में बढ़ते अश्लीलता को लेकर उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ती थी इसिलिये जब फ़िल्म निर्माण की शुरुआत की तो उन्होंने फैसला कर लिया कि वे ऐसी फिल्म बनाएंगे जो खुद अपने परिवार के साथ घर मे बैठकर देख सकेंगे । निर्देशक प्रवीण गुदड़ी ने कहा कि फ़िल्म की कहानी काफी अच्छी है और संगीत पक्ष काफी अच्छा है । फ़िल्म के संगीतकार हैं राजेश झा । उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में ऋषभ कश्यप गोलू और तनु श्री के साथ प्रकाश जैस , दीपक सिन्हा , अमित शुक्ला , श्रद्धा नवल , संजय वर्मा और सुशील सिंह आदि मुख्य भूमिका में हैं । फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता है महेश उपाध्याय जबकि प्रचारक हैं उदय भगत ।
अगर आप भी चाहते है की आपको भोजपुरी हिन्दी पंजाबी गायकॉ की नई ताज़ा समाचार मिले और पियानो सीखने के लिए नई वीडियो मिले तो आप भी हमारे चैनेल को लाल रंग के बटन को दबाकर सबस्क्राइब करे और घंटे को ज़रूर दबाए इससे यह होता है की अगर हम कोई भी नई वीडियो डालेंगे तो सबसे पहले आपको पहुँचेंगे
Comments
Post a Comment
if you like this article comment like share and subscribe