200 Milion Cross करने पर Ritesh Pandey की Song हेलो कौन के लिए मनाया गया Celebration BhojpuriGossip
सिनेस्टार व लोकप्रिय गायक रितेश पांडे का गाया हुआ लोगों के बीच वायरल हुआ सुपरहिट गाना हेलो कौन के 200 मिलियन व्यूज पार होने का सेलिब्रेशन मनाया गया। जबकि यह गाना मात्र सोलह दिन में सौ मिलियन (10 करोड़) व्यूज पार करने का रिकॉर्ड बना चुका है। सोशल मीडिया नेटवर्किंग के कई साईट्स व एंड्रॉयड ऍप्स पर वायरल हुआ यह गाना हेलो कौन रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। यह गाना एक महीने में 206 मिलियन से अधिक व्यूज पार कर लिया है। साथ ही वर्ल्ड में इंग्लिश गानों की सर्चिंग में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे साथ पर हेलो कौन गाना सर्च में आ चुका है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की पावन भूमि वाराणसी में पिछले दिनों सुपरहिट गाना हेलो कौन के 125 मिलियन व्यूज का जश्न मनाया गया था । उक्त अवसर पर फिल्म स्टार रितेश पांडे, उनके बड़े भाई राजीव पांडे, गीतकार व संगीतकार आशीष वर्मा, वीडियो डायरेक्टर सोनू वर्मा व आशीष यादव, कैमरामैन संतोष यादव सहित कई दिग्गज हस्तियां सेलिब्रेशन में शामिल रहीं। सभी ने मुक्त कंठ से पूरी टीम को बधाई देते हुए जल्द ही दो सौ मिलियन व्यूज पार करने की कामना की थी, जोकि वह रिकॉर्ड भी पार हो गया है।
Comments
Post a Comment
if you like this article comment like share and subscribe