Corona Virus Live updates : कोरोना पर सरकार के बड़े फैसले, 22 मार्च से फ्लाइटों पर बैन, घर से काम करने के निर्देश
नई दिल्ली। देश और दुनिया में जानलेवा कोरोना वायरस (COVID 19) ने जिस प्रकार से दहशत फैलाई है, वैसी पहले कभी किसी बिमारी ने नहीं फैलाई। भारत समेत विश्व के 160 से ज्यादा देश जहरीले वायरस से बेहद परेशान और आतंकित है क्योंकि अब तक पूरी दुनिया में 9 हजार 234 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत सरकार ने गुरुवार को बड़े फैसले लेते हुए फ्लाइटों पर बैन लगा दिया है।
दिल्ली सरकार का फैसला, दिल्ली के रेस्टोरेंट 31 मार्च तक बंद
- जो रेस्टोरेंट चालू रहेंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी
- दिल्ली के लोग रेस्टोरेंट में जाकर खाना नहीं खा सकेंगे
- रेस्टोरेंट से घर पर खाना बुलवाने की रहेगी छूट
- पंजाब में आज रात से बसें बंद, रेलवे रियायती टिकट जारी नहीं करेगा
- पूरी दुनिया में मौत का आंकड़ा 9 हजार 234 पर पहुंचा
- शाम 7.15 बजे तक दुनिया में 2 लाख 24 हजार 24 लोग संक्रमित
- पंजाब के नवांशहर जिले के एक अस्पताल में जान गंवाने वाला 72 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया। यह शख्स 2 हफ्ते पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था और सीने में बहुत तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था।
- चीन में अब तक 3245 लोगों की मौत, 80 हजार 928 लोग संक्रमित, 61644 लोग रिकवर
- इटली में 2978 लोगों की मौत, 35 हजार 713 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस से ईरान में भारतीय की मौत
- भारतीय की मौत की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने की
- ईरान में कोरोना वायरस अब तक 1285 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है
- कोरोना वायरस से ईरान में अभी भी 18 हजार 407 लोग संक्रमित
- पंजाब के नवांशहर जिले के एक अस्पताल में जान गंवाने वाला 72 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित पाया गया। यह शख्स 2 हफ्ते पहले इटली होते हुए जर्मनी से लौटा था और सीने में बहुत तेज दर्द उठने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था।
Comments
Post a Comment
if you like this article comment like share and subscribe